अरुणाचल में बिकनेवाली शराब कीताडीह से जब्त, उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 48 पेटी शराब बरामद


जमशेदपुर, 27 जून , : आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से आबकारी विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब एवं शराब की पैकिंग में प्रयुक्त होनेवाली सामग्री बरामद किया है. पुलिस के आने की भनक के बाद फैक्ट्री चलानेवाले भाग खड़े हुए. इसके पहले कोवाली थाना क्षेत्र के सहयोग से पुलिस ने छोटा बागलता से एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया था, जिसे जेल भेज दिया गया है.
कीताडीह में अवैध शराब की फैक्ट्री की तलाशी में पुलिस ने किंग्स गोल्ड व्हिस्की (750 एमएल)-34 पेटी, रॉयल स्टेग व्हिस्की (375 एमएल)-10 पेटी और रॉयल स्टेग व्हिस्की (180 एमेल)-4 पेटी सहित विभिन्न ब्रांड के स्टीकर 500 लीफ और विभिन्न ब्रांडों के खाली बोतल एवं ढक्कन 1000 जप्त किए हैं. इस दौरान जब्त किंग्सगोल्ड के शराब जिसे सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में बिक्री करने की अनुमति थी, वह भी यहां अवैध रुप से खपाया जा रहा था. आज के इस छापामारी में कुल विदेशी शराब करीब 48 पेटी है, जो मात्रा में 430 लीटर के करीब होता है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त एमके मिश्रा के निर्देश पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की थी.

Share this News...