बहरागोड़ा के झरिया में राष्ट्रीय उच्च पथ 18 के किनारे लाइन होटल में अवैध रूप से डीजल, पेट्रोल एवं किरासन अवैध रूप से कटिंग करने का भंडाफोड़ घाटशिला एसडीपीओ कुलदीप टप्प के नेतृत्व में किया गया। घाटशिला एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो के नेतृत्व में लाइन होटल से तेल कटिंग करते हुए रिलायंस टैंकर 10 चक्का ट्रक और 8000 लीटर डीजल के किरसिन एवं पेट्रोल तथा कटिंग करने के लिए उपयोग किए जाने वाले मशीन एवं बड़े पैमाने पर खाली ड्रम पुलिस जप्त किया है। वहीं इस अवैध कारोबार में संयुक्त संचालक चाकुलिया निवासी राजेश कुमार महतो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुआ अवैध तेल कटिंग का भंडाफोड़…….
शनिवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे बहरागोड़ा मुख्य बाजार निवासी एक साहसी युवक कुणाल राउत ने कारोबार का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। कुणाल राउत को स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की गई थी। कुणाल राउत ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर दोपहर को इस अवैध कारोबार का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो को पूर्वांचल के एक युवक जयदीप आईच ने जमशेदपुर वरीय पुलिस अधीक्षक को ट्वीट कर इस पर कार्रवाई करने की मांग किया। इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भंडाफोड़ करने का मांग की। वहीं अवैध कारोबार किसके संरक्षण में चल रही थी इसका भी खुलासा करने का बात कही । पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी के ट्वीट पर तत्काल जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए इस पर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।
रिलायंस कंपनी का एक टैंकर ओआर 05 एएस 5016 पुलिस जप्त किया है। गिरफ्तार अभियुक्त चाकुलिया निवासी विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष का पुत्र राजेश कुमार महतो है।
क्या-क्या किया गया जप्त…
50 खाली पीस ड्रम, 8000 डीजल, पेट्रोल, किरासिन, दो बाइक, कटिंग मशीन, ड्रिल
छापामारी टीम ने घाटशिला एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो, अंचलाधिकारी जीतराम मुर्मू, बहरागोड़ा इंस्पेक्टर रफाएल मुर्मू, थाना प्रभारी कुमार सौरव समेत पुलिस वल शामिल थे। इस संबंध में थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने कहा की मामले को संज्ञान में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही। थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। इस मामले से संबंधित कितने लोग शामिल है अन्य खुलासा करने में पुलिस जुटी हुई है।