लातेहार में दो खड़े थे महुआ पेड़ के नीचे
बारिश के साथ तेज गरज के साथ शनिवार की शाम गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन पलामू से और एक-एक लातेहार व जामताड़ा से शामिल हैं। वहीं, पलामू में बकरी चरा रहे तीन चरवाहे भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हुए हैं। लातेहार की घटना में दो व्यक्ति महुआ पेड़ के नीचे खड़े थे और इसी दौरान वो आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।
मृतकों में पलामू के पांडू करमडीह गांव निवासी बशिष्ठ सिंह (58), शिवपूजन चंद्रवंशी (40), हैदरनगर थाना के खरगाड़ा पंचायत अंतर्गत चेचरिया गांव निवासी विजय सिंह (35) और लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुरियाम गांव रविंद्र यादव शामिल हैं। बशिष्ठ सिंह गंगुआखोरी टांड़ पर अपने मवेशियों की देखभाल में लगे थे। जबकि शिवपूजन चंद्रवंशी बारिश शुरू होने पर अपने मवेशियों को बाहर के खूंटा से खोलकर घर में ला रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए। वहीं, विजय सिंह खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।
इधर, लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुरियाम गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रविंद्र यादव (25) की मौत हो गई। जबकि बैजनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बैल चराने गए थे। इसी बीच तेज बारिश से बचने के लिए दोनों महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और दोनों को चपेट में ले लिया।
वहीं, जामताड़ा के नाला प्रखंड के धोबना पंचायत अंतर्गत जामबेदिया गांव में वज्रपात की चपेट में आने से ममता बाउरी (40) की मौत हो गई। गुणधर बाउरी की पत्नी ममता अपने घर के दरवाजे पर थी। इसी क्रम में हल्की बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। इस घटना के बाद परिजनों द्वारा उसे सीएचसी तक पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।