लंच के बाद भी शुरू नहीं हो पाया मैच, साउथम्पटन में फिर से बारिश शुरू


भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है. खेल के चौथे दिन पर बारिश की साया मंडराने लगी है. लंच के बाद भी मैच शुरू नहीं हो पाया है. साउथम्पटन में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गयी है. कवर नहीं हटाया जा सका है.तीसरे दिन टीम इंडिया 217 रन पर ऑल आउट हुई, तो जवाब में मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की टीम 2 विकेट पर 101 रन बना लिया है. न्यूजीलैंड की टीम चौथे दिन अपने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी.
पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंके जाने के बाद दूसरे और तीसरे दिन भी खराब रोशनी के कारण मैच बाधित रहा. अब चौथे दिन लंच ब्रेक तक एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका है. लगातार बारिश हो रही है.

Share this News...