गाज़ियाबाद की कंपनी ने के के बिल्डर्स का 4 करोड़ रु से अधिक हड़पा, डायरेक्टर व अकाउंटेंट की anticipatory अस्वीकृत: साकची थाना को जांच का आदेश

बिल्डिंग एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रतिष्ठित के के बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड ने गाज़ियाबाद की एक कंपनी मेसर्स एकोना इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड पर 4 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हड़प लेने का शिकायतवाद यहाँ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बताया माननीय न्यायालय ने cr pc 156(iii) के अंतर्गत अधियाचित धाराओं में साकची थाना को मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान करने का आदेश निर्गत किया। शिकायतवाद में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 418,420,406,409,384,506,467,468,471 व 34 के तहत अपराध करने का दावा किया गया है।
आवेदन में शिकायत कर्ता का कहना है कि सड़क, पुल एवं अन्य इंजीनियरिंग कार्यों के लिए गाज़ियाबाद की उक्त कंपनी ने मशीनों जिनमें 18 तरह के आइटम थे,की आपूर्ति के लिए उसके साथ एकरारनामा किया जिसका पालन नहीं किया, अपितु इसमें विदेशी सामान बताकर लोकल मेड आइटम भेज दिए और मशीन को कमीशन भी नहीं किया जिससे के के बिल्डर्स को भारी नुकसान हुआ। यह सौदा वर्ष 2019 के दिसंबर में ही तय हुआ और एक मोटी राशि बतौर एडवांस भी चुका दिया गया। फिर भी उक्त आरोपित कंपनी ने धोखा किया। इस शिकायत में सम्पूर्ण कंपनी के अलावे डायरेक्टर आर बी राठौर, मैनेजर सेल्स सुनील रावत, अकाउंटेंट नीरज अग्रवाल को अभियुक्त बताया गया है। आश्चर्य की बात है कि प्राम्भिक शिकायत पर एकोना इंजीनियरिंग ने एक अंडरटेकिंग भी दी थी जिसमे सुधार के लिए एक तय सीमा के भीतर काम पूरा नहीं करने पर हर दिन एक लाख रुपया हर्जाना देने की बात स्वीकार की थी। इसका भी पालन उसने नहीं किया। के के बिल्डर्स को एकोना के चलते 25 करोड़ रुपये से अधिक के वर्क आर्डर का लॉस होने का अनुमान है।ऊपर से गुडविल लॉस अलग से हुआ।
उपरोक्त मामले में माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश 4 के न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका सुनवाई होने के पश्चात आज अभियुक्त आरबी राठौर एवं नीरज कुमार अग्रवाल की जमानत याचिका खारिज कर दी गई सूचक की ओर से अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने यह जानकारी दी।

Share this News...