Dhanbad,20 June: राजगंज थाना से सटे थाना कुल्ही में दो दिनों पूर्व 2018 बैच के एक दारोगा की फजीहत उनकी नई नवेली दुल्हन के साथ ससुर जी ने की। दारोगा का नाम कुणाल मौर्या उर्फ सिंकू है।कुणाल की शादी एक वर्ष पूर्व पिछले 1 जून 2020 को धनबाद में ही पदस्थापित पुलिस चालक विजय कुमार की पुत्री से हुई है।पिछले छह माह से कुणाल की मानसिक प्रताड़ना के चलते उनकी नवविवाहिता मायके में रह रही थी। दारोगा पत्नी को विदा कर लाने में आनाकानी कर रहे थे ।काफी कोशिशों के बावजूद छह माह से विदाई की बात नहीं बन रही थी। अंततः लड़की को लेकर उसके पिता दो चार दोस्तों के साथ राजगंज स्थित दारोगा के आवास पर पहुंचे।लड़की वालों को सूचना थी कि दारोगा छुट्टी लेकर घर आये हैं।लड़की वालों की काफी कोशिश और हो हल्ला के बाद घर का दरवाजा खुला। इन्हें देखकर दारोगा ने आपा खो दिया और लड़की के साथ आये लोगों पर हाथ छोड़ दिया। बस क्या था लड़की वालों ने दारोगा की धुनाई कर दी। दोनों पक्षों ने वरीय पुलिस अधीक्षक को अपने अपने पक्ष में फोन किया।बड़े साहब ने थानेदार संतोष कुमार को फोन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। फिर उन्हें थाना बुलाया गया।थानेदार की कड़ी फटकार के बाद लड़की को स्वीकार कर घर ले गये । दारोगा कुणाल के पिता युगल किशोर सिंह को भी डांट फटकार कर छोड़ा गया। दारोगा पर वंशावली और जाति प्रमाण पत्र में जालसाजी कर नौकरी पाने का मामला भी चर्चे में है।