डुमरिया में हराधन महतो के घर हुए लूटपाट की घटना में 6 गिरफ्तार

जमशेदपुर 19 जून संवाददाता सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने 12 जून की शाम को डुमरिया ग्राम पथरा साइ में अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर हमला कर दंपति हराधन महतो के घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था उसका उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी ने कहा कि उक्त घटना में शामिल कुख्यात लुटेरे गिरोह के छह साथियों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों में डुमरिया कसमार निवासी रविकांत दता उर्फ सोना, सपन कुमार दत्ता, राजकुमार गिरी, राजनगर बनी गोविंदपुर निवासी राहुल मुर्मू, उड़ीसा मयूरभंज जस्सीपुर बुढीगोङा निवासी घासीराम मछली उर्फ मंटू उर्फ फौजी उर्फ आर्मी और गोरूमहीसानी मयूरभंज सुदर्शन था निवासी धर्मेद्र पाल है। जिनके पास से डबल बैरल वाला देसी कट्टा चाकू और सोने की अंगूठी कान का टॉप्स मोबाइल घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत अपराधी की चप्पल और 5 मोबाइल सेट बरामद किए गए हैं। सिटी एसपी ने बताया कि राजकुमार गिरी सपन कुमार दत्ता और धर्मेंद्र पाल के द्वारा रैक  की गयी थी। लूट की योजना जेल से छूटे दुर्दांत अपराधी वृदावन दत्ता के द्वारा राज कुमार गिरी के साथ मिलकर बनाई गई थी जिसकी सूचना राजकुमार गिरी के भतीजा रविकांत गुप्ता ने दी थी चोरी के मामले में राजकुमार गिरी श्यामपुर सुंदर थाना से जेल जा चुका है उपग्रह के द्वारा लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है 17 फरवरी को डूंगरिया कसमारा गांव सहारा एजेंट से लूट कांड, 21 दिसंबर वर्ष 20 को पुरुलिया में बबलू महली की दुकान में लूट, 29 दिसंबर वर्ष 20 को मुसाबनी टोटाबादिया में बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र केंद्र में डेढ़ लाख लूट की घटना, 27 अप्रैल को हल्दीपोखर सुभाष पब्लिक स्कूल के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया था घासीराम महली पोटका में कव्वाली लूट कांड और रवि कांत श्यामसुंदरपुर थाना के चोरी कांड के मामले में वांछित है

Share this News...