Chakulia,17 June: MP विद्युत वरण महतो ने बहरागोड़ा क्षेत्र में बिजली संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर विद्युत अधिक्षण अभियंता दीपक कुमार को कई निर्देश दिए। उनके साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र भी थे. सांसद ने बिजली की लचर व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की और उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने तथा जर्जर हाई टेंशन तार के टूटने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के विषय पर भी बातें रखी। की गई. सांसद ने अपने सुझाव के साथ विभाग के सामने कुछ गुरूत्वपूर्ण प्रस्तावों को रखा जिसमे बहरागोडा विधानसभा क्षेत्र के पूर्वांचल तथा चाकुलिया एवं जुगसलाई विधानसभा के पटमदा में किसानों को कृषि कार्य के लिए एग्रीकल्चर फीडर का अलग-अलग निर्माण करने, जिन गांवों में पुराने जर्जर तारों के बदले केबुल नहीं बदला गया है ,तत्काल उन गांवों में केबुल बिछाने, बांध तथा तालाबों के ऊपर से गुजरने वाले सभी तारों को हटाकर अन्य सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित करने, चाकुलिया प्रखंड के बालिबांध गांव में स्थित बिजली सबस्टेशन में दो फीडर के अलावा दो और फीडर चालू करने, चाकुलिया के नयाग्राम में निर्माणाधीन बिजली सबस्टेशन को अविलंब चालू करने, चाकुलिया से चालूनिया गांव एवं चाकुलिया से मानुषमूडिया में लगे 11000 वोल्ट के जर्जर तारों को यथाशीघ्र बदलने आदि शामिल हैं. अधीक्षण अभियंता ने प्रस्तावित सभी बिंदुओं पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। विगत दिनों बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में भीषण वज्रपात से कई जगहों पर ट्रांसफर्मर जल गये थे. सांसद ने सभी जले हुए ट्रांसफर्मर की सूची अधीक्षण अभियंता को दी । अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने घाटशिला के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार को सभी जले ट्रांसफर्मर को दो दिनों के अंदर बदलने का आदेश जारी किया.