ईचागढ़ : जिला परिषद निधि से पीसीसी सड़क निर्माण में ठेकेदार लाल योजना हलकान, जिप सदस्या ने जतायी नाराजगी

Jamshedpur,15 June: 15 वे वित्त आयोग के तहत जिला परिषद निधि से सरायकेला खरसवां जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसमें पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में चल रहे पीसीसी सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरतने व गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि ईचागढ़ प्रखंड के सालूकडीह, चिपड़ी व चितरी (चिमटियां) में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इन तीनों सड़कों के लिए कुल 1543400 रुपये प्राक्कलन राशि निर्धारित किया गया है जिससे कुल 1190 फीट लंबी सड़क बनेगी। ईचागढ़ के सालूकडीह में 390 फीट पीसीसी निर्माण में घटिया किस्म के गिट्टी व सीमेंट मिलाकर ढलाई करवाने का ठेकेदार पर आरोप है। बताया जाता है कि सोमवार को ग्रामीणों ने अनियमित व गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण के खिलाफ विरोध जताया था लेकिन इसके बावजूद ठेकेदार ने मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर सड़क की ढलाई करवा दी।
जिला परिषद सदस्य रामकली माहताईन ने बताया कि मेरे क्षेत्र में जिला परिषद अनाबद्ध निधि से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन मुझे किसी तरह की विभागीय जानकारी नहीं दी गई हैं। ठेकेदार ने भी कोई जानकारी नहीं दी है। ग्रामीणों के माध्यम से पता चला है कि जिला परिषद फंड से ही सड़क निर्माण किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार ने किसी तरह का बोर्ड भी नहीं लगवाया है। जिला परिषद सदस्य ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में पत्थर नहीं बिछाया गया है। कीचड़ के ऊपर डस्ट, बालू, गिट्टी व काफी कम मात्रा में सीमेंट मिलाकर ढलाई करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आकलन के संबंध में भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। लेकिन, ग्रामीणों से मिली शिकायत के आधार पर जिला परिषद की बैठक में वह इन मामलों को अध्यक्ष व अधिकारियों के समक्ष पेश करेगी।

Share this News...