जमशेदपुर 15 जून संवाददाता टाटा से अमृतसर आने जाने वालों के लिए खुशखबरी टाटा से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन 21 जून से शुरू हो रही है या जानकारी जमशेदपुर के सांसद विद्युत महतो ने झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह को दूरभाष पर दी साथ ही मंडल रेल प्रबंधक के कार्यालय से भी सरदार शैलेंद्र सिंह को सूचना भेजी गई है ज्ञातव्य है कि 25 मार्च को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद विद्युत महतो एवं मंडल रेल प्रबंधक जी को एक ज्ञापन सौंपकर टाटा से अमृतसर आने जाने वाले लोगों की कठिनाइयों का जिक्र करते हुए जल्द ही जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को टाटानगर से चलाने का अनुरोध किया था एवं टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस जो अभी रांची से चल रही है उसे पुनः टाटा से चालू करने का अनुरोध किया था सरदार सिंह ने इस मौके पर मंडल मंडल रेल प्रबंधक एवं सांसद जी को साधुवाद दिया है और आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में या ट्रेन टाटा से रोजाना चलेगी उन्होंने आशा व्यक्त की है कि जो ट्रेन अभी टाटा जम्मू तवी रांची से चल रही है वह पुनः टाटा से चलना शुरू हो जाएगी.
फेडरेशन का संघर्ष रंग लाया
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के संघर्ष रंग लाया है। रेल मंत्रालय ने जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के लिए हरी झंडी दे दी है।
इस बाबत ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत के अध्यक्ष सतनाम सिंह ने इस ट्रेन के परिचालन के लिए मुहिम छेड़ रखी थी और रेल मंत्री पीयूष गोयल को बार-बार ट्वीट के माध्यम से ट्रेन के शुरू करने के लिए निवेदन कर चुके थे।
ट्रेन के दोबारा परिचालन पर खुशी जाहिर करते हुए सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि खुशी अभी अधूरी है क्योंकि ट्रेन अभी केवल सोमवार को चलेगी जो कि यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए नाकाफी है। इसलिए फेडरेशन अब ट्रेन के फेरे बढ़ाने के लिये पत्र लिखेगा।
जलियाँवाला बाग ट्रेन के शुरू होने की खबर मिलते ही फेडरेशन के सदस्यों ने सतनाम सिंह गंभीर और जमशेदपुर के सिख समाज को बधाई दी ,लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की।इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से इंदर सिंह इंदर, अमरजीत सिंह भामरा ,बलजीत सिंह संसोआ ,सरबजीत सिंह ,इंदरपाल सिंह भाटिया ,मनमीत लूथरा ,गुरदीत सिंह चोला ,मंटू गांधी ,प्रीतपाल सिंह ,जसपाल सिंह ,मनप्रीत सिंह उपस्थित थे