माइनिंग अफसर माने…..मनमानी : सरायकेला के बाद चाईबासा का खेल देखिए: सरयू राय का CM को ट्वीट

Jamshedpur,12 June: सरायकेला खरसावां ज़िले के माइनिंग अफसर पर एफ आई आर की चर्चा अभी शांत नहीं पड़ी कि चाईबासा के जिला खनन पदाधिकारी का एक कारनामा विधायक सरयू राय के ट्वीट से सामने आ गया। विधायक के अनुसार लगता है चाईबासा के ज़िला खनन पदाधिकारी सरकार और क़ानून से ऊपर हैं और वहाँ का लौह अयस्क इनकी निजी सम्पत्ति है. इन्होंने एक ऐसी खदान से, जिसका लीज़ रद्द है,लौह अयस्क रेल मार्ग से ढोकर विशाखापत्तनम ले जाने की अनुमति “ग्लोबल ट्रेडर्स और अनिमेष इस्पात”को दे दिया है.
विधायक ने मुख्यमंत्री को संबोधित इस ट्वीट में उक्त बातें बतायी हैं। चाईबासा खनिज संपदा की लूट में शामिल ऐसा ज़िला है जहां के एक माइनिंग अफसर रुपयों से भरा बैग लेकर जाते समय कभी पकड़े गए थे। सरायकेला के माइनिंग अफसर पर तो पिछले ही दिनों एक ट्रेक्टर मालिक से नाजायज बालू ढुलाई के चक्कर मे 60 हज़ार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में एफ आई आर दर्ज हुआ।

Share this News...