रु. 780 में मिलगा एक डोज
जमशेदपुर, 10 जून : भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा नयी व्यवस्था के तहत कल, 11 जून से शहर का पहला पेड कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर शुरु किया जा रहा है. साकची रेड क्रॉस भवन स्थित रेड क्रॉस वैक्सीन सेन्टर में शुरु हो रहे इस सेन्टर में प्रात: 10 बजे से संध्या 4 बजे तक चार काउंटर पर वैक्सीनेशन होगा, जिसमें दो काउन्टर 18 से 45 वर्ष के उम्र तथा दो काउंटर 45 से 65 वर्ष के उम्र के लिए रहेगा. एक मूविंग वैक्सीनेशन टीम सेंटर में ही काम करेगी, जो चलने फिरने में असमर्थ अत्यन्त बुजुर्ग व दिव्यांग को रेड क्रॉस भवन में उनके वाहन पर ही यह टीका प्रदान करेगी.
सेन्टर की देखभाल तथा प्रोटोकोल के पालन के लिए रेड क्रॉस भोलेंटियर्स की टीम तैनात रहेगी. मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक होगा. एक डोज कोविशील्ड की सभी कर एवं सेवा शुल्क सहित कीमत 780 रुपये होगी, जो केन्द्र द्वारा निर्धारित है. टीकाकरण पूर्णत: प्रीपेड सिस्टम पर कार्य करेगा. टीकाकरण के लिए 100 बुकिंग प्रतिदिन आरोग्य सेतु या कोविन एप के माध्यम से ली जायेगी. बुजुर्ग (65 वर्ष से अधिक) व दिव्यांग सेन्टर पर अपना पहचान पत्र के साथ सीधे रजिस्ट्रेशन कराकर पेड वैक्सीन ले सकते हैं.