ट्विटर (Twitter) इन दिनों तमाम तरह की बुरी वजहों से चर्चा में बना हुआ है. नये डिजिटल नियमों (New Digital Rules) के अनुपालन को लेकर केंद्र सरकार से टकराव के बाद अब पर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू (Venkaiah Naydu) के अकाउंट से ब्लू टिक (Blue Tick) हटाने का मामला आज सुबह से ही ट्रेंड (Trend) कर रहा है. इन सबके बीच अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच चल रहे विवाद का सीधा फायदा देसी माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप Koo (Koo App) को मिलता दिख रहा है. देश की तमाम बड़ी पार्टियों के नेता अब Koo App पर अपने ऑफिशियल एकाउंट (Official Accounts) बना रहे हैं.
Congress, AAP, NCP सहित बड़ी पार्टियों के नेता Koo App पर बना रहे अकाउंट
पिछले कुछ हफ्तों से केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच चल रही तकरार के बीच तमाम बड़ी पार्टियों के नेताओं ने Koo App का रुख किया है. जानकारी के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot on Koo App) ने हाल ही में अपना ऑफिशियल अकाउंट Koo App पर बनाया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी Koo App (Kamal Nath on Koo App) पर काफी पॉपुलर हो रहे हैं. इसके आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह (AAP Sanjay Singh on Koo) भी इन दिनों इस माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप पर काफी एक्टिव हैं. आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के विधायक और वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) भी प्लैटफॉर्म पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं.
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण भी Koo App पर एक्टिव
ट्विटर के भारत में बंद होने के अंदेशे के बीच बताया जा रहा है कि बड़े और प्रभावी नेताओं ने मेड इन इंडिया ऐप्स का रुख किया है. लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) और भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर रावण (Chandra Shekha Ravan) भी Koo App पर एक्टिव हो गए हैं.
कई बड़े नेताओं के जल्द कू पर आने की उम्मीद
जानकारों की मानें, ताे बहुत जल्द कांग्रेस के कई मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता कू ऐप (Congress Leaders on Koo) पर अपने अकाउंट बना सकते हैं. कई वरिष्ठ नेताओं ने प्लैटफॉर्म से जुड़े फीचर्स को लेकर जानकारी मांगी है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election on Koo) को देखते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के नेता भी जल्द अपने अकाउंट कू ऐप पर बना सकते हैं.
Koo App ऐसे करें डाउनलोड (How to Download Koo App)
सबसे पहले अपने मोबाइल के ऐप स्टोर पर जाएं. यहां Koo App सर्च करें.
ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिये रजिस्टर करना होगा. एक बार प्रॉसेस पूरा होने के बाद आप अपने पसंदीदा लोगों को Koo App पर फॉलो कर सकते हैं.
अपने स्थानीय भाषा में करें लोगों से बात
Koo App की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म को यूज करने के लिए आपको अंग्रेजी के ज्ञान की जरूरत नहीं है. आप यहां हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड या मराठी में लोगों से जुड़ सकते हैं, उनसे बात कर सकते हैं