बोकारो पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सात यूरेनियम तस्कर गिरफ्तार

बोकारो
6 किलो 300 ग्राम यूरेनियम बरामद फोटो एसपी के साथ गिरफ्तार अपराधी3 जून बोकारो बोकारो पुलिस6 ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से किलो6 किलो 700 ग्राम यूरेनियम बरामद किया है पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है पुलिस का मानना है कि पूछताछ में बड़े गिरोह का उद्भेदन के साथ-साथ तस्करों का नेटवर्क का भी खुलासा होगा फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों को कोविड-19 जांच के बाद चार जेल भेज दिया गया है एवं मामले की तहकीकात के लिए छापेमारी की जा रही है मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पूछताछ में कई सुराग हाथ लगे हैं जिसके आधार पर छापेमारी चल रही है
जानकारी के मुताबिक चास के रहने वाले बापी चंद दत्त एक ग्राम यूरेनियम लेकर खरीदार की तलाश करने के लिए घूम रहा था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने उसे धर दबोचा। तथा एसपी ने मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार एवं सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिनके नेतृत्व में जरी दी हरला एवं बाल ईडी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तस्करों को बरामद कर उनके पास से यूरेनियम बरामद किया गया निशानदेही पर बोकारो पुलिस ने चंद्रपुरा के तेलों,हरला थाना क्षेत्र, बलीडीह थाना और जरीडीह थाना क्षेत्र से पंकज कुमार,दीपक कुमार महतो, हरेराम शर्मा,बलराम महतो, कृष्णकांत राणा अनिल सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जैनामोड़ से छापेमारी कर नौ नौ सौ ग्राम का दो पैकेट यूरेनियम और बलीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर से साडे 4 किलो यूरेनियम बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि बरामद यूरेनियम के पैकेट में मेड इन यूएसए लिखा हुआ है। पुलिस ने बरामद यूरेनियम की पहचान करने के लिए चलते टीवी के पास उसे ले जाया गया लेकिन टीवी के पास जाते ही टीवी पूरी तरह से फ्लकचुएट करने लगा ।उसके बाद पुलिस को यूरेनियम की पुख्ता जानकारी हो गई। गिरफ्तारी के बाद बोकारो एसपी समेत कई डीएसपी ने तस्करों से पूछताछ की है। सूत्रों के मुताबिक आईबी की टीम ने भी गिरफ्तार सभी तस्करों से पूछताछ की है । यूरेनियम किस उद्देश्य से बोकारो लाया गया था तथा उसे कहां भेजा जाना था एवं किस काम में उपयोग होना था यह बताने से पुलिस फिलहाल परहेज कर रही है।वही गिरफ्तार बापी दत्ता ने बताया कि एक व्यक्ति ने झांसे में फाँसने का काम किया है। जिसका नतीजा है कि आज पुलिस की गिरफ्त में है ।गिरफ्तार बापी दत्ता ने बताया कि पकड़े जाने के बाद यूरेनियम होने की बात पता चली है। आखिर यूरेनियम को किस उद्देश्य खुले बाजार में बेचा जा रहा था यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि यूरेनियम प्रतिबंधित पदार्थ है जिसको विस्फोटक सहित परमाणु रिएक्टर में इस्तेमाल किया जाता है। अपराधियों के पास से 7 मोबाइल सात मोटरसाइकिल यूरेनियम बरामद हुआ है छापेमारी दस्ता में डीएसपी का अलावे पुलिस निरीक्षक जय गोविंद प्रसाद विनोद कुमार सिंह विनय कुमार के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक निखिल आनंद प्रेम कुमार लालबाबू बेदिया के साथ-साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे

Share this News...