जमशेदपुर, 1 जून (रिपोर्टर): जिले में कोरोना पॉजिटिव की अपेक्षा कोरोना से संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को जिले में 113 कोरोना पॉजिटिव मिले अलग-अलग अस्पताल से 251 लोग ठीक होकर घर पहुुंचे. कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई.
मंगलवार को जिले में 5309 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 113 लोग पॉजिटिव मिले. आरटी पीसीआर 956, ट्रूनेट मशीन से 320 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 4033 लोगों की की गई. 956 में 65, 320 में 23 व 4033 में 25 लोग पॉजिटिव मिले. अलग-अलग अस्पताल से 251 लोग ठीक होकर घर पहुंचे. कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई. कोरोना से मानगो के 60 वर्षीय व्यक्ति, छोटा गोविन्दपुर के 75 वर्षीय व्यक्ति व सीतारामडेरा के 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई. अब तक 1025 लोगों की मौत हुई. जिले में अब तक 50244 मरीज मिले हैं जबकि 48136 मरीज पॉजिटिव मिले. जिले में 1083 संक्रमित बचे हैं. जिले की रिकवरी दर 96 प्रतिशत व राज्य की 95.88 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 91.60 प्रतिशत है.
——————
जिले में ली 3433 लोगों ने कोरोना वैक्सीन
जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार टीकाकरण अभियान जारी है. मंगलवार को जिले में 3433 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली जबकि 924 लोगों ने दूसरा डोज लिया. जिले में अब तक 306043 लोगों पहला डोज जबकि 67107 लोगों ने दूसरा डोज लिया. जिले में सरकारी सेंटर पर 2769 लोगों ने जबकि निजी सेंटर पर 664 लोगों वैक्सीन ली.