जमशेदपुर में बारिश ने तोड़ा,सात दशक पुराना रिकार्ड, 24 घंटे में 170 मिमी बारिश

जमशेदपुर: बीती रात हुई घनघोर बारिश ने जमशेदपुर में 72 वर्ष के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 170.2 मिमी बारिश हुई, जो कि रिकॉर्ड है.वज्रपात के साथ हुई घनघोर बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गये। कई घरों में पानी घुस गया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी इन इलाकों का जायजा लिया. नदी-नालों में उफान आ गया. जमशेदपुर में 10 मई 1949 को 24 घंटों के दौरान 160.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी. इससे पहले रांची में यास तूफान गुजरने से पहले रांची में 24 घंटों की बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ा था.

170 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
मौसम विभाग के अनुसार बीती रात में 142.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है. कुल मिलाकर 24 घंटे की बारिश ने यहां के एक दिन के सर्वोच्च बारिश के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इतनी बारिश होने के कारण जमशेदपुर में प्री-मानसून सीजन के दौरान अब तक 610.0 मिमी बारिश हो चुकी है.विभाग के अनुसार कल भी बारिश की संभावना है।


बीती रात की भारी बारिश में मानगो बालीगुमा में डीपी इंटरनेशनल स्कूल के पास महेश शर्मा के फर्नीचर दुकान में पानी घुस गया । इससे 20 से 30 लाख के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

Share this News...