गुमला, । गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड के मरवा गांव में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी व पुलिस के बीच सोमवार सुबह से ही मुठभेड़ होने लगी। यह मुठभेड़ दोपहर तक चलती रही। इस मुठभेड़ में एक उग्रवादी को पुलिस ने मार गिराया है और आधा दर्जन उग्रवादी इस मुठभेड़ में घायल हो गए है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। कोबरा टीम को सूचना मिली थी कि मरवा जंगल में बुद्धेश्वर दस्ता मिनी कैंप लगाकर विस्फोट करने की तैयारी कर रहा है। इस सूचना पर कोबरा टीम सुबह मरवा जंगल पहुंच गई। पुलिस को आता देख बुद्धेश्वर दस्ता के उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में जब पुलिस ने फायरिंग शुरू की तो एक उग्रवादी को पुलिस ने वहीं ढेर कर दिया। साथी की मौत से बौखलाए उग्रवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू की लेकिन पुलिस के सामने उग्रवादियों की नहीं चली और वे पीछे भागने लगे। मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर सीआरपीएफ, जिला पुलिस की टीम पहुंची और उग्रवादियों को चारों ओर से घेरने लगी। खुद को पुलिस वालों से बचाने के लिए उग्रवादियों ने रुक-रुक कर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान करीब आधा दर्जन उग्रवादी घायल हो गए।