टीएमएच में ब्लैक फंगस से अब तक 5 लोगों की मौत ,10 मरीजों का चल रहा था इलाज, तीन अभी भी भर्ती

, दो छुट्टी लेकर गए टाटा स्टील के पांच अलग-अलग लोकेशन में आज से कर्मचारियों का टीकाकरण अभियान शुरू
जमशेदपुर। जिले में भले ही कोरोना की दूसरी लहर कम होती जा रही है लेकिन ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ता जा रहा है। टीएमएच में अब तक ब्लैक फंगस के 10 मरीजों का इलाज किया जा रहा था जिसमें 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तीन लोगों का टीएमएच में अभी भी इलाज चल रहा है। दो लोग अस्पताल से चले गए हैं। टीएमएच के सलाहकार डॉ राजन चौधरी ने कहा कि एक सप्ताह पहले टीएमएच में कोरोना मरीजों की जिस तरह से संख्या थी उसमें काफी कमी आई है। टीएमएच में कोरोना जांच की पॉजिटिविटी दर 17.1 3 प्रतिशत पर आ गई है वही रिकवरी दर 81.89 प्रतिशत हो गई है। कोरोन से एक सप्ताह में टीएमएच में 32 लोगों की मौत हुई है जिनमें 22 लोग जिले के हैं जबकि 7 लोग सरायकेला खरसावां के हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण काफी तेज रहा इससे लोगों के लंग्स अधिक प्रभावित हुए जिससे टीएमएच ही नहीं पूरे देश में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की अधिक जरूरत पड़ी। उन्होंने कहा कि टीएमएच में अभी भी 130 मरीज भर्ती हैं। आईसीयू के सभी बेड फुल हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा भी देखा गया है कि भले ही लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं लेकिन उन्हें अभी भी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। इस कारण एच डी यू बेड भी फुल है। उन्होंने कहा कि टीएमएच में अब तक ब्लैक फंगस के 10 मरीज इलाज करा चुके हैं जिनमें पांच की मौत हो चुकी है तीन लोग अभी भी भर्ती हैं जबकि दो लोग चले गए। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के जितने भी मरीज मिले हैं सभी को डायबिटीज है। उन्होंने कहा कि आज से टाटा स्टील के कर्मचारियों व उनके परिजनों को टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है। सिरम इंस्टीट्यूट से 30,000 कोविशिल्ड वैक्सीन का डोज मंगाया गया है। जमशेदपुर में लोयला स्कूल ऑडिटोरियम में कर्मचारियों व उनके परिजनों को टीका दी जा रही है। करीब 1500 कर्मचारियों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। टाटा स्टील के कलिंगानगर समेत पांच लोकेशन में टीका दी जा रही है। उन्होंने सिरम इंस्टीट्यूट के अलावा कोवैक्सीन वह स्पूतनिक वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से भी बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शहरवासियों को भी टीएमएच में वैक्सीन दी जाएगी लेकिन इसका चार्ज क्या होगा अभी तय नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें। मास्क का नियमित उपयोग करें भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें हाथों को धोएं वह सैनिटाइज करें।

Share this News...