जमशेदपुर 28 संवाददाता खरकाई नदी का जलस्तर घट गया है बागबेङा बड़ौदा घाट नदी के आसपास प्रभावित बस्तियों के लोग अपने घरों में लौटने लगे हैं। जिनके द्वारा घर की साफ सफाई की जा रही है वही उनके लिए बनाए गए राहत शिविर प्राइमरी स्कूल, लोहिया भवन और बागबेड़ा थाना के समीप शिव मंदिर भवन में ठहरे लोग अपने सामानों को लेकर अपने अपने आवासों में रिक्शा टेंपो ठेला साइकिल या अपने से उठाकर घरों की ओर कुच कर गए हैं। पार्षद किशोर यादव के द्वारा राहत शिविरों में लोगों के बीच चाय पानी का वितरण किया गया वही दूसरी ओर उनके द्वारा मेडिकल टीम को भी बुलाया गया है जिनके द्वारा दोनों की जांच की जा रही है और जरूरतमंदों के बीच दवा का वितरण भी किया जा रहा है यास तूफान के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया था जिससे बड़ौदा घाट नदी किनारे बसी बस्तियां नया बस्ती लाइन नंबर 123 गणेश बस्ती शिव नगर बस्ती के लगभग 500 घर पानी में डूब गए थे उनसे लगभग ढाई हजार परिवार प्रभावित हो गए जिनको जिला प्रशासन की मदद से राहत शिविरों में ठहराया गया था लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण भी समाज सेवी संस्था द्वारा किया गया था