लगातार बारिश से नदियों उफनाईं, तमाड़ में कांची नदी पर बना पुल ध्वस्त


झारखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर नदियां उफान पर हैं। रांची जिले के कांची नदी पर नवनिर्मित पुल तेज पानी की धार को बर्दाश्त नहीं कर पाया और क्षतिग्रस्त हो गया. हेठ?बुढ़ाडीह और हाराडीह? मंदिर को जोडऩे वाली कांची नदी पर बने पुल जो बुंडू, तमाड़, सोनाहातू, और राहे प्रखंड को जोड़ती है, आज दोपहर में क्षतिग्रस्त हो गया. मालूम हो कि इस पुल का निर्माण तीन वर्ष पूर्व हुआ है. पुल का संपर्क रोड भी नहीं बना है तथा अभी इसका विधिवत उद्घाटन भी नहीं हुआ है.
यास चक्रवात के प्रभाव से लगातार हो रही बारिश के कारण तकरीबन पूरा झारखंड भारी बारिश से प्रभावित हुआ है। चक्रधरपुर में संजय व विंजय नदी, चाईबासा के जगन्नाथपुर स्थित बलियाडीह, मोंगरा देवनदी, वैतरणी, कंगीरा नदी और लातेहार के तूबेद नदी का जलस्तर काफी बढ गया है। वहीं, बोकारो के जैनामोड़ में भारी बारिश व तेज हवा के कारण बीच स?क पर विशालकाय पे? गिर जाने से रोड पर लोगों की आवाजाही बंद हो गई है। इधर, लगातार बारिश की वजह से स?क और बाजार में सन्नाटा पसर गया है। कई क्षेत्र में खेतों में भी अत्याधिक पानी भर आया है।

Share this News...