चक्रवाती तूफान यास को लेकर जिस तरह के खतरे की आशंका जताई जा रही थी वैसा कुछ अब नजर नहीं आ रहा है आज दोपहर 1:00 बजे के आसपास यास में दीघा और धाम रा तट पर दस्तक दी ।पहले आज तड़के यहाँ टकराने की आशंका जताई जा रही थी। आशंका जताई जा रही थी कि इसकी 185 किलोमीटर के आसपास हो सकती है लेकिन इन दोनों स्थानों पर याद की इतनी तीव्र गति नहीं थी ।यहाँ हवा की रफ्तार130 से 140 के आसपास थी। कारण झारखंड में यह तूफान पहले जहां आज अपराहन 1:00 बजे के आसपास प्रवेश करने वाला था अब मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में यह कल सुबह प्रवेश करेगा राहत की बात यह है कि यह उम्मीद जताई जा रही है कि यास का झारखंड में अब उतना अधिक खतरनाक असर नहीं हो पाएगा हालाकी जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है मौसम विभाग के अनुसार आज रात झारखंड मके कोल्हान में तेज बारिश हो सकती है ।20 से 30 सेंटीमीटर बारिश की आशंका जताई जा रही है। पूर्वी सिंहभूम के dc सूरज कुमार ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है।