चक्रवाती तूफान यास के आज सुबह 10:00 से 11:00 बजे के आसपास बंगाल के दीघा और उड़ीसा के धामरा है टकराने की आशंका जताई जा रही है। अभी तूफान तट से करीब 50 किलोमीटर दूर है।सुबह 8:00 बजे के आसपास इन दोनों स्थानों पर 60 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चल रही थी ।ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 140 से 160 किलोमीटर की रफ्तार से यास दीघा और धामरा के तट से टकराएगा ।सुबह 8:00 बजे समुद्र में 6 से 8 मीटर ऊंची लहर उठ रही थी दीघा के तट पर स्थित होटलों में 3 से 4 मीटर पानी भर गया है। आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो रही है ndrf एवं स्थानीय जिला प्रशासन ने तटीय इलाकों को पूरी तरह से खाली करा दिया है ।यह तूफान उड़ीसा एवं बंगाल से होते हुए झारखंड में प्रवेश करेगा। यहां भी इसका काफी असर होने की आशंका जताई जा रही है इस कारण झारखंड के कोल्हान क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
जमशेदपुर में यास का असर दिख रहा हैं।सुबह से तेज हवा के साथ वारिस हो रही है।