जमशेदपुर, 23 मई (रिपोर्टर): जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. रविवार को जिले में 172 कोरोना पॉजिटिव मिले जबकि अलग- अलग अस्पताल से 335 लोग ठीक होकर घर पहुंचे. कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई. झारखंड में भी आंकड़ा लगातार कम हो रहा है । रविवार को झारखंड में 2037 नये कोरोना मरीज मिले, 3929 संक्रमण मुक्त हुए। प्रदेश में रविवार को कोरोना से 41 की मौतहुई।
पूर्वी सिंहभूम में 3645 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 172 पॉजिटिव मिले. आरटी पीसीआर से 1582 लोगों की, ट्रूनेट मशीन से 369, रैपिड एंटीजन टेस्ट 1694 लोगों की की गई. 1582 में 79, 369 में 58 व 1694 में 35 लोग पॉजिटिव मिले. अलग-अलग अस्पताल से 335 लोग ठीक होकर घर पहुंचे. कोरोना से नौ लोगों की मौत हुई अब तक 993 लोगोंं की मौत हो चुकी है. जिले में अब तक 48968 मरीज मिले जबकि 45347 लोग संक्रमण मुक्त हुए. जिले में 2628 संक्रमित बचे हैं. जिले की रिवकरी दर बढ़ कर 92.93 प्रतिशत जबकि राज्य की 91.68 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 87.80 प्रतिशत है.
—————
जिले में ली 4823 लोगों ने कोरोना वैक्सीन
जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीन देने का काम चल रहा है. रविवार को जिले में 4823 लोगों ने पहला डोज लिया जबकि183 लोगों ने दूसरा डोज लिया. जिले में अब तक 284921 लोगों ने पहला जबकि 63184 लोगों ने दूसरा डोज लिया. सरकारी सेंटर पर 4701 लोगों ने जबकि निजी सेंटर पर 122 लोगों ने वैक्सीन ली.