कोरोना मरीजों का घटना बेहतर लेकिन अलर्ट रहने की जरूरत: सिविल सर्जन कांतिलाल गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल व सदर अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था करने से काफी मिली राहत


जमशेदपुर सिविल सर्जन डॉक्टर ए के लाल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों का लगातार कम होना बेहतर है लेकिन लोगों को अभी भी अलर्ट रहने की जरूरत है कहीं भी किसी तरह की लापरवाही ना जिससे कोरोना महामारी खेल सके। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर जब पीक पर थी तो सदर अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई गई। कांतिलाल गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल को टेक ओवर कर शुरू करने से काफी राहत मिली। इन दोनों अस्पताल में कोरोना के करीब 600 मरीज भर्ती हुए। पिछले 1 सप्ताह में अस्पताल में मात्र 19 मरीज भर्ती हुए।शहर में जब कोरोना पीक पर था तब सिविल सर्जन डॉ. एके लाल के विशेष पहल पर बिष्टुपुर स्थिति कांतीलाल अस्पताल को टेकओवर किया गया और मरीजों की चिकित्सा शुरू की गई। शहर के लिए यह बहुत राहत की खबर थी क्योंकि मरीजों की संख्या बढ़ने से कहीं बेड नहीं मिल पा रही थी। तब से लेकर अभी तक यहां कुल 352 मरीजों को भर्ती किया गया। जिसमें 55 की मौत हो गई। वहीं, बाकी मरीजों की जान बचाने में सफलता मिली। शुरुआती दौर में मौत अधिक हो रही थी लेकिन अब काफी कमी 14 से 21 मई के बीच कुल 19 मरीज भर्ती हुए हैं। जबकि 56 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, इस दौरान कुल चार मरीजों की मौत हुई है।
सदर अस्पताल में भी बेड खाली
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सदर अस्पताल में भी 104 बेड बढ़ाया गया था लेकिन अब यहां भी आधे से अधिक बेड खाली हो चुका है

Share this News...