कोरोना से टाटा स्टील के जितने कर्मचारियो की मौत हुई है टाटा स्टील प्रबंधन वैसे कर्मचरियों के परिजनो को उनके वेतन की राशि, मेडिकल व क्वार्टर की सुविधा 60 वर्ष age तक देगी


जमशेदपुरः कोरोना से टाटा स्टील के जितने कर्मचारियो की मौत हुई है टाटा स्टील प्रबंधन वैसे कर्मचरियों के परिजनो को उनके वेतन की राशि 60 वर्ष age तक देगी। उनकी मैडिकल व क्वाटर की सुविधा भी देगी। कोरोना कई फ्रंटलाइन वर्करों की मौत तक हो चुकी है। ऐसी विकट स्थिति के बावजूद टाटा स्टील के कर्मचारी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं और कंपनी के उत्पादन को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कर्मचारियों के लिए अब टाटा स्टील प्रबंधन शानदार पहल कर रही है। टाटा स्टील प्रबंधन ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है। कहा कि है कि कोविड महामारी के समय में टाटा स्टील अपने सभी कर्मचारियों के साथ खड़ा है ताकि हम सब मिलकर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सके। टाटा स्टील अपने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के तहत हर संभव पहल कर रही है ताकि कंपनी में काम करने वाले हर कर्मचारी का बेहतर भविष्य हो। कंपनी प्रबंधन का कहना है कि यदि कोविड 19 के कारण यदि किसी कर्मचारी की मौत होती है ताे टाटा स्टील अपने वैसे कर्मचारियों को मृत कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने तक उनकी अंतिम वेतन को 60 वर्ष age तक देगी। साथ ही संबधित कर्मचारियों को क्वार्टर और मेडिकल सुविधा भी देगी।
इसके अलावा टाटा स्टील प्रबंधन ने घोषणा की है यदि हमारे फ्रंटलाइन वर्कर ड्यूटी के दौरान यदि उनकी मौत होती है तो कंपनी प्रबंधन उनके बच्चों का स्नातक तक पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी। टाटा स्टील प्रबंधन का कहना है कि कंपनी प्रबंधन हमेशा अपने कर्मचारियों व शेयरधारकों के कल्याण के लिए कार्यरत है। कोवेिड महामारी के समय भी टाटा स्टील अपने सभी कर्मचारियों, समुदाय के सामाजिक कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है। मालूम हो कि टाटा स्टील हमेशा अपने कर्मचारियों के बेहतर भविष्य के लिए काम करती रहती है। टाटा स्टील ही देश की वह पहली कंपनी है जिसने कर्मचारियों के लिए आठ घंटे काम, मुनाफा आधारित बोनस, सामाजिक सुरक्षा दे रही है।

Share this News...