झारखंड कैबिनेट की बैठक सोमवार को, कोरोना महामारी को लेकर लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

रांची, । कोरोना महामारी के बीच सोमवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी। झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इस बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी। सीएम सभी मंत्रियों से कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम और इससे संबंधित उपायों पर विचार करेंगे। बता दें कि इससे पूर्व कैबिनेट की बैठक मार्च में हुई थी। कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए मुख्‍यमंत्री लगातार कदम उठा रहे हैं। पिछले द‍िनों उन्‍होंने राज्‍य के सभी मंत्री-सांसद और विधायकों से इस मुद्दे पर बात की थी।
बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने राज्‍य में भारी तबाही मचाई। पहली लहर के मुकाबले इस बार मौतों का आंकड़ा काफी ज्‍यादा रहा। बताया जा रहा है कि तीसरी लहर में बच्‍चे कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं। इसे लेकर देश में इंतजाम किए जा रहे हैं। झारखंड में भी इसे लेकर तैयारी की जा रही है।

Share this News...