सोनुआ-गोईलकेरा मेन रोड पर चलती गाड़ी में लगी आग,बोरिंग गाड़ी जली

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
​​​​​​​सोनुआ (चाईबासा)
सोनुआ-गोईलकेरा मेन रोड स्थित डालैकेला गांव के पास रविवार को एक चलती बोरिंग गाड़ी में अचानक लग गई। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी गाड़ी में आग फैल गई। ग्रामीणों ने गाड़ी के ड्राइवर को इसकी जानकारी दी तब वो गाड़ी को रोक नीचे उतरा और पानी डालकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक गाड़ी का काफी हिस्सा जल चुका था। वाहन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है।
दरअसल, बोरिंग गाड़ी मेन रोड से गुजर रही थी। इस दौरान गाड़ी के पीछे की ओर आग लग गई। गांव के पास से गुजरते समय जब ग्रामीणों ने गाड़ी के पीछे की ओर आग जलते देखा तो ड्राइवर को आवाज देकर बताया। ड्राइवर ने गाड़ी रोका और पानी डालकर आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर गोईलकेरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर निवासी प्रेम किशोर सिंह की बोरवेल की गाड़ी शनिवार रात को डालाइकेला में कुशो प्रधान के घर में बोरिंग करने के लिए आई थी। गाड़ी को रविवार सुबह गांव में एक और बोरिंग करना था। जिसके चलते डीजल लेने के लिए गाड़ी को गोइलकेरा लाया गया। इसके बाद गोइलकेरा से डीजल लेकर वापस गाड़ी जैसे ही डालाइकेला गांव पहुंची पीछे के टायर के पास कुछ लोगों ने आग लगी देखी। स्थानीय लोगों ने चालक को इसकी जानकारी दी। इसके बाद चालक ने गाड़ी को सड़क के किनारे एक चापाकल के पास खड़ा कर दिया और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन गाड़ी के ऊपर रखी मशीन में डीजल भरा होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलने पर गोइलकेरा थाना प्रभारी विकास कुमार मौके पर पहुंचे और दमकल की गाड़ी बुलाई गई। लेकिन चक्रधरपुर से करीब एक घंटे बाद दमकल के पहुंचने से पहले ही बोरवेल की गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।

Share this News...