वर्कप्लेस पर वैक्सीनेशन को मंजूरी:केंद्र ने ऑफिसों में टीका लगाने की इजाजत दी, एम्प्लाई के साथ उसके परिवार वालों को भी वैक्सीन लग सकेगी


नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन पर एक कदम और बढ़ाते हुए निजी और सरकारी ऑफिसों में इसकी मंजूरी दे दी है। आदेश के मुताबिक, एम्प्लाई के साथ उसके परिवार वालों को भी ऑफिस में टीका लग सकेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी विकास शील ने इस मसले पर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लेटर लिखा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इंड्रस्ट्रियल कोविड वैक्सीनेशन सेंटर और प्राइवेट वर्कप्लेस में बने सेंटर पर उस प्राइवेट हॉस्पिटल की ओर से वैक्सीनेशन किया जाएगा, जिसके साथ एम्प्लायर का टाईअप है। वहीं, सरकारी ऑफिसों में 45 साल से ऊपर के लोगों को केंद्र की तरफ से और 18 से 44 साल तक के एम्पलाई को राज्य की ओर से वैक्सीन लगाई जाएगी।

Share this News...