स्वास्थ्य विभाग ने ब्लैक फंगस को लेकर किया अलर्ट सिविल सर्जन को अस्पताल को निर्देश, मरीज आएं तो दें जानकारी


एमजीएम अस्पताल में बनाया जा रहा अलग वार्ड
जमशेदपुर, 22 मई (रिपोर्टर): जिले में ब्लैक फंगस मरीजों के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. एक ओर एमजीएम अस्पताल मेंं ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए अलग वार्ड बनाया जा रहा है तो दूसरी ओर सिविल सर्जन ने सभी निजी अस्पताल को निर्देश दिया है कि ब्लैक फंगस के लक्षण के मरीज आएं तो इसकी जानकारी तत्काल विभाग को दें.
शनिवार को एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डा. संजय कुमार के नेतृत्व में डॉक्टरों की बैठक हुई जिसमें राज्य में ब्लैक फंगस के मरीजों के बढ़ते मामले को लेकर के बारे में की जा रही तैयारी की जानकारी दी. ब्लैक फंगस को लेकर राज्य से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ब्लैक फंगस को देखते हुए एक विशेष वार्ड बनाया जाए जिससे अगर कोई मरीज मिलता है तो उसे भर्ती किया जा सकें. बैठक में अस्पताल के उपाधीक्षक डा. नकुल चौधरी, डा.रोहित ईएनटी के विभागाध्यक्ष डा. बी एस हांसदा, सिविल सर्जन डा. ए के लाल ने जिले के सभी निजी व सरकारी अस्पतालों को निर्देश देते हुए अलर्ट जारी किया है. उन्होंने सभी अस्पतालों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई ब्लैक फंगस के मरीज मिलता है तो उसकी सूचना विभाग को तत्काल दी जाए जिससे मरीज के बेहतर इलाज के लिए आवश्यक कदम उठाया जा सके. उन्होंने कहा कि ब्लैक व व्हाइट फंगस को लेकर सभी को अलर्ट होने की जरूरत है. किसी तरह की लापरवाही नहीं बरते. लोगों को किसी तरह की परेशानी होने पर सीधे हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर जानकारी कर सकते हैं.

Share this News...