कल बेहद शक्तिशाली चक्रवाती तूफान में बदलेगा यास,बंगाल के अधिकतर हिस्सों में बारिश शुरू

कोलकाता : ताउ ते तूफान की तबाही के बाद अब यास चक्रवात के बेहद शक्तिशाली चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका जतायी गयी है. यश चक्रवात के असर से ओड़िशा के बाद बंगाल के अधिकांश हिस्सों में शनिवार (22 मई) को सुबह 8:30 बजे बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के बाद बारिश शुरू हो गयी. सोमवार (24 मई) को यह बेहद शक्तिशाली चक्रवात में बदल जायेगा.मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार (23 मई) की सुबह डिप्रेशन का क्षेत्र बनेगा. 24 मई को उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा, जो बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जायेगा. इसके बाद 24 घंटे तक तूफानी हवाएं चलेंगी, जो 26 मई को और प्रचंड होकर पश्चिम बंगाल के निकट बंगाल की खाड़ी और उत्तरी ओड़िशा एवं बांग्लादेश के तट को पार करेगा.सोमवार (24 मई) की शाम को ओड़िशा-बंगाल-बांग्लादेश के तटवर्ती इलाकों में 40-50 किलोमीटर से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो 25 मई की शाम से 70 किलोमीटर तक पहुंच जायेगी.26 मई को हवा की रफ्तार 80 किलोमीटर तक हो जायेगी. 26 मई को दोपहर से पहले 90-100 किलोमीटर और अधिकतम 110 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
उल्लेखनीय है कि राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा दक्षिण दिनाजपुर में बारिश हो रही है. इसके साथ ही 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि शनिवार को राजधानी कोलकाता का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है.

Share this News...