CBSE 12वीं बोर्ड एग्जाम:केवल मेजर सब्जेक्ट के ही एग्जाम हो सकते हैं, रविवार को राज्यों के साथ मीटिंग में हो सकता है फैसला

नई दिल्ली
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 12वीं क्लास में मुख्य विषयों यानी मेजर सब्जेक्ट्स का एग्जाम लेने पर विचार कर रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है कि 12वीं क्लास में मेजर सब्जेक्ट्स का ही एग्जाम हो और बाकी सब्जेक्ट्स की मार्किंग के लिए कोई और फार्मूला अपनाया जाए।
सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के चलते 12वीं बोर्ड का एग्जाम टाल दिया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रविवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मंत्रियों और अधिकारियों की एक हाईलेवल मीटिंग में 12 के एग्जाम और प्रोफेशनल्स एजुकेशन के एंट्रेंस टेस्ट पर फैसला हो सकता है। मीटिंग में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रकाश जावडेकर भी शामिल होंगे।
12वीं के लिए 174 सब्जेक्ट्स, इनमें से 20 मेजर
CBSE 12वीं क्लास में 174 सब्जेक्ट्स की पढ़ाई कराता है। इनमें से महज 20 को ही मेजर सब्जेक्ट माना जाता है। ये हैं.. फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, बायोलॉजी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स और इंग्लिश। CBSE का कोई भी स्टूडेंट कम से कम 5 और अधिकतम 6 सब्जेक्ट लेता है, आमतौर पर इनमें 4 मेजर सब्जेक्ट होते हैं।
राज्यों के साथ एग्जाम को लेकर चर्चा जारी
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से जुड़े फैसले सभी राज्य सरकारों और की सलाह के बाद लेने को कहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की
अध्यक्षता में होने वाली वर्चुअल मीटिंग रविवार सुबह 11:30 बजे होगी। शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए एग्जाम को लेकर जनता से भी सुझाव मांगे हैं।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को लिखे पत्र में शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय और CBSE छात्रों के साथ शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते
हुए एग्जाम कराने के विकल्पों पर विचार कर रहा है। उच्च शिक्षा विभाग भी शिक्षण संस्थानों में एग्जाम की तारीख को तय करने के लिए विचार विमर्श कर रहा है।
मध्य प्रदेश ने जून में एग्जाम का सुझाव दिया
मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण 10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जाम जून में कराने का प्रस्ताव भेज दिया गया है। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मोहर लगनी बाकी है। 10वीं की
परीक्षा 30 अप्रैल और 12वीं की एग्जाम एक मई से शुरू होनी थी। वहीं, राजस्थान सरकार राज्य में लॉकडाउन के बाद 10वीं और 12वीं एग्जाम पर कोई फैसला लेगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी जून में ही 12वीं की एग्जाम कराने का फैसला किया है।

Share this News...