4 दुकानें सील व मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

जमशेदपुर 21 मई संवाददाता कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू किया गया है. इस दौरान आवश्यक खाद्य पदार्थो की दुकानों को छोड़कर कपड़ा, फर्नीचर, मोबाइल स्टोर, जूता, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान आदि को बंद रखने का निर्देश है. इसी क्रम में अंचल अधिकारी जमशेदपुर सदर अमित श्रीवास्तव द्वारा आज परसुडीह मेन रोड, मुख्य बाजार, हलुदबनी आदि क्षेत्रों में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर जांच अभियान चलाया.
इस दौरान राज्य सरकार के दिशा निर्देशों विरुद्ध 4 दुकानों को खुला पाये जाने पर उक्त सभी दुकानों को बंद कराते हुए संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई. अंचल अधिकारी ने बताया कि जो दुकानें खुली पायी गयी हैं, उनमें कल्याणी फर्नीचर दुकान, हलुदबनी, यूनिक मोबाइल एन्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, परसुडीह बाजार, कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स, परसुडीह बाजार, मुनमुन गैलरी एवं मोबाइल दुकान, परसुडीह बाजार मेन रोड की दुकानें शामिल हैं. उक्त सभी दुकान संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया. जबकि दुकानों को सील कर दिया गया है.

Share this News...