Adityapur ,20 May: आदित्यपुर- 2 स्थित 111 सेव लाइव अस्पताल प्रकरण में प्रशासनिक जांच लगातार दूसरे दिन भी जारी रही. एडीसी सुबोध कुमार के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम बुधवार से ही जांच कर रही है. गुरुवार को अस्पताल के संचालक डॉ ओपी आनंद मौजूद नहीं रहे. अस्पताल कर्मियों के अनुसार वे अपने वकील से मिलने गए थे. गौरतलब है कि सिविल सर्जन के एक पत्र के आलोक में उपायुक्त द्वारा जांच टीम गठित कर 72 घंटों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा मंगलवार को जिले के उपायुक्त से अस्पताल में इलाजरत मरीजों को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने की मांग के बाद अस्पताल में इलाजरात मरीजों की देखभाल के लिए दो चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है और सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है. गत शनिवार को अस्पताल के संचालक डॉ ओपी आनंद ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के मौखिक आदेश पर जांच को पहुंचे प्रभारी सिविल सर्जन एवं दो अन्य पदाधिकारियों को सहयोग करने के बजाय उनके साथ बदसलूकी की थी. डॉ आनंद ने मीडिया के समक्ष स्वास्थ्य मंत्री एवं जांच अधिकारियों के खिलाफ बेहद ही गैर जिम्मेदाराना और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया था.इस संबंध में आरआईटी थाने में कांड संख्या 68/ 21 धारा 341, 323, 353, 504, 506 और 188 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है.