मुंबई
IPL के बाकी बचे 31 मैच कराने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कोशिशें लगातार जारी हैं। बोर्ड इसके लिए 20 दिन की विंडो तलाश रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो यह टूर्नामेंट अब अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड में ही कराया जा सकता है। BCCI इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) से बातचीत कर रहा है। IPL के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले 5 टेस्ट की सीरीज के शेड्यूल में भी बदलाव किया जा सकता है।
इसके लिए भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज को अगस्त में ही पूरा कराया जा सकता है। BCCI के लिए IPL को पूरा करवाना टॉप प्रायोरिटी है। बोर्ड फिलहाल इंग्लैंड को ही बेस्ट ऑप्शन मान रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ BCCI ही नहीं, स्टार स्पोर्ट्स भी टूर्नामेंट के बाकी मैच को UK में कराने के फेवर में है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के 5 मैच 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच खेले जाएंगे।
IPL से काउंटी को फायदा होगा
रिपोर्ट के मुताबिक, ECB सिर्फ इसी शर्त पर शेड्यूल में बदलाव करने को तैयार है कि IPL का होस्ट उन्हें बनाया जाए। इससे उनके काउंटीज की भी अच्छी खासी कमाई होगी। अगर BCCI इंग्लिश बोर्ड को मैच पहले ही कराने के लिए मना लेता है, तो उन्हें IPL के लिए बड़ा विंडो मिल जाएगा। साथ ही सभी देश के प्लेयर भी मौजूद रह सकेंगे। पहले भी इसे सितंबर में कराने की बात चल रही थी। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में कराया जा सकता है।
इंग्लैंड में ही क्यों बाकी मैच कराना चाहता है BCCI?
1. क्वारैंटाइन नियम : भारतीय टीम अगले कुछ महीने इंग्लैंड में ही रहेगी। कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी दौरे पर टीम के साथ होंगे। वहां वे सख्त क्वारैंटाइन नियम का पालन कर चुके होंगे। जबकि, दूसरे देश में कराने पर खिलाड़ियों को फिर से क्वारैंटाइन नियमों का पालन करना होगा। इतना ही नहीं दूसरे देश के खिलाड़ी भी आसानी से UK आ सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसे देश UK की रेड लिस्ट में नहीं है। इसका मतलब उन्हें सिर्फ 3 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड गुजारना होगा। साथ ही UK में फिलहाल कोरोना के मामले भी कंट्रोल में हैं।
2. इंग्लिश काउंटीज की दिलचस्पी : IPL सस्पेंड होने के बाद 4 इंग्लिश काउंटीज ने बाकी बचे मैचों को होस्ट करने में दिलचस्पी दिखाई थी। मिडलसेक्स, सरे, वारविकशायर और लंकाशायर ने IPL कराने का प्रस्ताव रखा था।
3. इंग्लिश प्लेयर्स भी उपलब्ध रहेंगे : भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 14 सितंबर तक होना है। इसके बाद इग्लैंड के प्लेयर्स अक्टूबर के पहले हफ्ते में पाकिस्तान रवाना होंगे। अगर BCCI-ECB जुलाई-अगस्त में 5 टेस्ट को पूरा करवाते हैं, तो सितंबर के महीने में इंग्लिश प्लेयर्स भी लीग खेल सकते हैं। जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे टॉप प्लेयर्स के रहने से BCCI के साथ-साथ स्पॉन्सर्स को भी फायदा होगा।
4. पहले से तैयारी : इंग्लैंड में 21 जुलाई से 21 अगस्त के बीच द हंड्रेड टूर्नामेंट होना है। इस टूर्नामेंट में दुनिया के कई बिग हिटर्स हिस्सा लेंगे। 8 टीम होने की वजह से इंग्लैंड इसके लिए भी 8 बायो-बबल तैयार करेगा। इससे BCCI को IPL की टीमों के लिए बबल तैयार करने में परेशानी नहीं होगी। साथ ही बोर्ड द हंड्रेड के मुताबिक ही एक प्री-प्लान भी तैयार कर सकेगा।