कोविशील्ड की अपेक्षा कोवैक्सीन लेना अधिक पसंद कर रहे लोग, कोवैक्सीन सेंटर पर दिख रही भीड़, कोविशील्ड वैक्सीन का सेेंटर रह रहा खाली


जमशेदपुर, 19 मई (रिपोर्टर): कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देश भर के लोगों में सीरम इंटीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड व भारत बायोटेक का को वैक्सीन दिया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों के जो आंकड़ें व सेंटर पर भीड़ देखने के बाद लग रहा है कि लोगों का कोविशील्ड की अपेक्षा को वैक्सीन लेना अधिक पसंद कर रहे हैं. इसके पीछे क्या कारण है इस पर फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के कोई भी अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है.
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वॉक इन के तहत वैक्सीन दी जा रही है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए चार से पांच सेंटर प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं जबकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए जिले में 52 तो कभी 56 बनाए जा रहे हैं. बुधवार को जिले में 62 सेंटर बनाए गए थे जिनमें शहरी क्षेत्र में 23 सेंटर बनाए गए थे. जिले के अधिकतर सेंटर पर कोरोना वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज दिया जा रहा था. बुधवार की शाम कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोगों के आंकड़े जारी किए गए हैं उनमें 18 ऐसे सेंटर हैं जहां एक भी व्यक्ति ने टीका नहीं ली. 18 में से 14 सेंटर ऐसे हैं जिनमें लोगों कोविशील्ड वैक्सीन दी जा रही थी जबकि चार सेंटर पर कोविशील्ड के साथ को वैक्सीन की भी व्यवस्था थी. 62 सेंटर में से मात्र सात सेंटर पर को वैक्सीन, 13 सेंटर पर कोविशील्ड व को वैक्सीन के टीके लिए जा रहे थे. कई सेंटर पर लोगों ने को वैक्सीन के टीेके अधिक लगवाए, हालांकि कई सेंटर ऐसे भी हैं जहां लोगों ने को वैक्सीन न लेने के बाद कोविशील्ड वैक्सीन लेना अधिक पसंद किया.
————-
टीएमएच में ली 190 लोगों ने को वैक्सीन, कोविशील्ड एक भी नहीं
टीएमएच में भी लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. बुधवार को टीएमएच में कोविशील्ड व को वैक्सीन की व्यवस्था की गई. इसके लिए कोई आवंटन नहीं था कि कितने लोगों को टीका दी जाएगी. को वैक्सीन की टीका 190 लोगों को दी गई जिनमें 187 लोगों ने पहला जबकि मात्र तीन लोगों ने दूसरा डोज लिया. कोविशील्ड की वैक्सीन एक भी लोगों ने नहीं ली.
——————–
टाटा मोटर्स में 80 ने कोविशील्ड व 100 लोगों ने को वैक्सीन ली
टाटा मोटर्स अस्पताल में कोविशील्ड लेने वाले की अपेक्षा को वैक्सीन लेने वाले लोगों की अधिक संख्या रही. 80 लोगों ने कोविशील्ड का पहला डोज जबकि किसी ने भी दूसरा डोज नहीं लिया. वहीं को वैक्सीन का 100 लोगों ने पहला डोज लिया. को वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाला एक भी नहीं पहुंचा.
————–
टिनप्लेट में 100 ने कोविशील्ड, 77 ने ली को वैक्सीन
टिनप्लेट अस्पताल में 177 लोगों को वैक्सीन दी गई. कोविशील्ड क पहला डोज 100 लोगों ने जबकि को वैक्सीन का पहला डोज 74 व दूसरा डोज 3 लोगों ने लिया.
———————
18 वर्ष से अधिक उम्र के लिए को वैक्सीन का ऑप्शन ही नहीं
जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविशील्ड या को वैक्सीन का ऑप्शन नहीं रहता है क्योंकि शहर में चार से पांच सेंटर बनाए जाते हैं जिनमें से सभी सेंटर पर कोविशील्ड की वैक्सीन दी जाती है. 14 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लिए कोरोना वैक्सीन दी जा रही है जिनमें चार से पांच सेंटर बनाए जा रहे हैं. तीन दिनों के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल कदमा में सेंटर खोला गया जिसमें को वैक्सीन दी गई. इसके अलावा अन्य दिनों में जितने भी सेंटर बनाए गए हैं सभी में कोविशील्ड का टीका दी जा रही है. इन सेंटरों के अलावा किसी भी सेंटर पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लिए वैक्सीन देने की व्यवस्था नहीं है. लोगों को ऑनलाइन रजिस्टे्रशन के बाद ही टीका दी जा रही.
————–
कहीं दूसरा डोज की अवधि से तो कोविशील्ड किया जा रहा नापसंद
देश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए 16 जनवरी ने टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई है. शुरूआत में कोविशील्ड व को वैक्सीन का पहला डोज लेने वाले के लिए 28 दिन के बाद व्यवस्था की गई थी. बाद में कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज के लिए के लिए गाइडलाइन 42 से 56 दिन की आयी. वहीं अब इसे बढ़ा कर 12 से 16 सप्ताह कर दिया गया है. कोविशील्ड का पहला डोज लेने वाले 84 दिनों के बाद दूसरा डोज ले सकेंगे. वहीं को वैक्सीन का दूसरा डोज 28 से 42 दिनों में लेने की व्यवस्था की गई है. माना जा रहा है कि जो लोग कोरोना की दूसरी लहर में अपने-अपने घर आए हैं वे को वैक्सीन लेना चाह रहे हैं क्योंकि दूसरा डोज उन्हें 28 दिनों के बाद मिल जाएगी लेकिन कोविशील्ड का पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज 84 दिनों के बाद मिलेगा. ऐसे में दूसरी जगह जाने के बाद लोगों के लिए दूसरा डोज लेने में परेशानी होगी. दूर में रहें तो उनके लिए अपना घर आकर टीका लेना भी कठिन होगा.

Share this News...