ब्लैक फंगस का खतरा, पप्पू सरदार ने पुलिसकर्मियों के बीच किया चश्मा का वितरण


जमशेदपुर, जमशेदपुर में ब्लैक फंगस के बढते खतरा के बीच आज माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार ने पुलिसकर्मियों के बीच चश्मा का वितरण किया। पप्पू ने इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के लिये चेकिंग प्वाइंट बनाने वाले मजदूरों को भी चश्मा भेंट किया। पप्पू ने कहा कि जमशेदपुर में ब्लैक फंगस का खतरा बढ रहा है। यह महामारी आंखों के जरिये हो रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने उन पुलिस वालों को चश्मा प्रदान किया है जो हमारे लिये सडक़ पर खड़े हैं।
पप्पू ने कहा कि कोरोना का चेन तोडऩे के लिये ये पुलिस वाले मुश्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। पप्पू ने लोगों से अपील की कि वे ई पास का दुरुपयोग न करें। बहुत जरुरी हो तभी ई पास बनवायें। ऐसा करने से एक जो जिनको बहुत जरुरी है उनको ई पास बनवाने में सहूलियत होगी, इसके साथ ही पुलिस वालों को चेन तोडऩे में कम मेहनत करनी होगी। पप्पू ने आज भी पुलिस वालों के बीच छाता का वितरण किया। कल भी उन्होंने धूप में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच छाता का वितरण किया था। पप्पू कोरोना महामारी के बीच लगातार जागरुकता अभियान चलाने के साथ साथ जरुरतमंदों की सेवा भी कर रहे हैं।

Share this News...