धन खरीद की कीमत समय आने पर वसूलेंगे किसान: निशांत


Jamshedpur,18 May: भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा एक दिवसीय वर्चुअल धरना के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष निशान्त कुमार ने कहा कि जिन किसानों के बदौलत वर्तमान सरकार सत्ता में आई आज उन्हीं को छलने का काम कर रही है.निशांत ने घर पर बैठकर धरने के पालन किया। इस गठबंधन सरकार ने मुंगेरी लाल का सपना दिखाया। वादों को पूरा किया नहीं, उल्टे उनकी गाढ़ी कमाई अर्थात् उनकी उपज की कमाई को जबर्दस्ती अपने पास रखे हुए हैं.पिछले नवंबर में किसानो के धान को राज्य सरकार द्वारा क्रय किया गया. लेकिन आज तक इनके पैसे को राज्य सरकार द्वारा भुगतान नहीं किया गया है. यह सरकार राज्य के किसानों को कोरोना महामारी में भी पैसे के लिए तड़पा रही है, जबकि यह पैसा कोई अनुदान या सरकार का नहीं है बल्कि किसानों के खून पसीने की कमाई का है. आज पुनः किसान धान बोने जा रहा है, परन्तु राज्य सरकार ने पिछले धान क्रय का पैसा अभी तक भुगतान नहीं किया. पिछले वर्ष पंजीकृत 45प्रतिशत किसानों के ही धान की खरीद हुई. गीला धान के नाम पर सरकार ने किसानों को बिचौलियों के माध्यम से औने पौने कीमत पर बेचने पर मजबूर किया.हालात ऐसे हैं कि सरकारी खरीद के उम्मीद में किसानों के पास रखे धान अब सड़ रहे हैं। यह सरकार किसान विरोधी सरकार है.किसान समय का इंतजार कर रहे हैं. समय आने पर वे अपने खून की कीमत वसूलेंगे।

Share this News...