चांडिल । कोरोना महामारी में जहां लोग परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न संगठन, समाजसेवी व नेता भी मदद को आगे आ रहे हैं। चांडिल के सेवा ही संकल्प संस्था कुछ ही दिनों में चांडिल वासियों के लिए आधुनिक तकनीक से लैश निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू करने जा रही है। सेवा ही संकल्प के संस्थापक राकेश वर्मा ने आज ही इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष से जरूरतमंद लोगों के बीच निःशुल्क दवा, खाद्यसामग्री इत्यादि वितरण कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष भी खाद्यसामग्री, दवा के साथ निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर आदि उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। बताया कि चांडिल के मरीजों को जमशेदपुर व रांची इलाज के लिए ले जाना पड़ता है लेकिन साधन उपलब्ध नहीं होने के अभाव के कारण मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। गरीब मरीजों के सुविधा के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया एम्बुलेंस में ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवा भी उपलब्ध होगी।