चांडिल । चांडिल अनुमंडल पुलिस ने डोडा तस्करी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 147 किलो डोडा के साथ उपयोग में ली गई मालवाहक टेंपो को भी जप्त किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 147 किलो अवैध डोडा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जेल जाने वालों में खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के साहदेव मुंडा, सरायकेला जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के बाड़ेमचा के सुखराम मुंडा और चौका थाना क्षेत्र के लेंगडीह निवासी विश्वनाथ मांझी शामिल है। उन्होंने बताया कि सरायकेला- खरसावां एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध डोडा लदा टेंपो उरमाल की तरफ से आ रही हैं। चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई। जिसमे चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव, एसआइ चंदन कुमार, नितेश कुमार एवं एएसआई बालेश्वर पासवान आदि शामिल थे। टीम ने सोमवार की रात्रि चौका के एनएच 33 स्थित पोड़का कटिंग के पास जांच चेकनाका लगा दिया था। इस दौरान मालवाहक टेंपो को रोका गया, जिसमें डोडा लोड था। वहीं, टेंपो में सवार तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने चांडिल में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों तस्करों ने खुलासा किया है कि हरियाणा, पंजाब के ट्रक ड्राइवर को यह डोडा बेचते थे। पंजाब और हरियाणा में इस डोडा की काफी मांग है। जब्त किए गए डोडा की कीमत करीब दो लाख रुपए बताया जा रहा है।