नीरज सिन्हा ने कहा- फर्जी रिक्वेस्ट को इग्नोर करें
साइबर अपराधियों ने झारखंड के DGP नीरज सिन्हा को भी नहीं छोड़ा। साइबर ठग सोशल मीडिया पर उनके के नाम का क्लोन अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। लोगों को यकीन हो जाए इसके लिए उनकी फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं। ठग रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होते ही लोगों से पैसा मांग रहा है।
सूचना मिलते ही DGP ने कहा कि किसी ने मेरी तस्वीर का उपयोग कर नकली फेसबुक अकाउंट बनाया है और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है। फेसबुक में संदेश भी जारी कर रहा है । कृपया ऐसे रिक्वेस्ट को इग्नोर करें।
फेक अकाउंट को डिएक्टिवेट किया गया
हालांकि सूचना मिलते झारखंड की साइबर शाखा एक्टिव हुई और फेक अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया गया है। लेकिन तब तक अपराधी कई लोगों से मैसेज कर पैसे की रिक्वेस्ट कर चुका था। हालांकि किसी ने पैसे दिए हैं या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
DGP ने बदली अपनी तस्वीर
DGP नीरज सिन्हा को जब जानकारी हुई की उनका फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया गया है तो ऐहतियातन डीजीपी ने अपने मूल फेसबुक अकाउंट में तस्वीर को बदल दिया है।
14 दिन पहले रांची DC की आईडी का भी बनाय था क्लोन
अब तक आम लोगों की आईडी हैक कर फ्रॉड करने वाले साइबर अपराधी अब प्रशासनिक अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। इससे पहले 4 मई को ही रांची डीसी छवि रंजन की भी आईडी का क्लोन बना कर लोगों से पैसे की उगाही करने की कोशिश की गई थी। इसके अलावा जमशेदपुर डीसी, कोल्हान डीआईजी, कोडरमा डीसी और बोकारो एसपी की आईडी का क्लोन बनाकर भी लोगों से पैसे मांगे जा चुके हैं।