Tata Steel जमशेदपुर, कलिंगानगर व अंगुल में बनाएगी 500 -500 बेड का कोरोना हॉस्पिटल


Jamshedpur,18 May: Tata Steel जमशेदपुर ,कलिंगानगर व अंगुल में अपने कार्य स्थलों पर 500 – 500 बेड के कोरोना अस्पताल बनाएगी। सोमवार देर रात टाटा स्टील ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है । अस्पताल निर्माण के लिए जोर शोर से तैयारी की जा रही है। टाटा स्टील ने सोमवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत घाटोटांड़ में 80 बेड का कोरोना अस्पताल लोगों को समर्पित किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया। अस्पताल का पूरा खर्च टाटा स्टील उठाएगी। उसी तरह से जमशेदपुर में साकची स्थित केरला समाजम पब्लिक स्कूल बिल्डिंग में 300 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है जो ऑक्सीजन युक्त होंगे। साकची स्थित रामगढ़िया समाज में 38 बेड का व टाटा स्टील कर्मचारियों के ट्रेनिंग सेंटर में 52 बेट का सेंटर तैयार किया जा रहा है जो सभी बेड ऑक्सीजन युक्त होंगे। लिंडे कंपनी के ऑक्सीजन उत्पादन कंपनी के बगल में होने के कारण ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाने में आसानी होगी।

Share this News...