Jamshedpur डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के नाम एक मार्मिक अपील


Jamshedpur,17 May: अधिवक्ता बी उमा कामेश्वरी ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, जमशेदपुर के अधिवक्ता मित्रो के नाम एक मार्मिक अपील जारी करते हुए निम्न बातें लिखी हैं: वर्तमान में आम अधिवक्ताओं का समाज में और हक़ीक़त में कहाँ स्थान है , यह विचारणीय हैं ।अधिवक्ताओं का विशाल संगठन जिला से लेकर राज्य और पूरे देश में फैला हुआ है । संगठन का कार्य सदस्यों के हित के लिए होता है, लेकिन आज क्या ऐसा हो रहा है ? हमारेचुने हुए प्रतिनिधि क्या अपने निजी स्वार्थ में निजी व्यावसायिक फ़ायदे के लिए अपने पद का दुरुपयोग नहीं कर रहे हैं ? सोशल मीडिया में झूठी बातों को प्रचारित कर प्रतिनिधि ख्याति प्राप्त करने की कोशिश करते हैं ।जमशेदपुर बार अधिवक्ता संघ इस कोरोना माहमारी काल में आम अधिवक्ताओं के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह नहीं कर रहा । नैतिकता के आधार पर उनको त्यागपत्र दे देना चाहिए। आज कुछ अधिवक्ताओं को आम अधिवक्ताओं के पैसे से ही आर्थिक सहयोग कर अपने प्रतिनिधि होने का इज़हार करते हैं ?क्या यह सही है? ऊपर से सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार करते रहते हैं ।आज तक हमारे बार के पदाधिकारियों द्वारा इस महामारी से बचाव एवं सुरक्षा के निमित्त कोई भी कार्य नहीं किया गया। आज न्यायालय में कार्य करने और न करने पर बहस चल रही है ।यह बहस का मुद्दा नहीं है, बल्कि बहस का मुद्दा यह होना चाहिए कि न्यायालय में आम अधिवक्ता की भागीदारी कैसे सुनिश्चित हो और साथ ही उनकी सुरक्षा कैसे हो ? सुदूर क्षेत्र से आनेवाले ग्रामीण परिवेश के अधिवक्ता और मुवक्किल इस इ व्यवस्था में कैसे काम कर पाएंगे , अलबत्ता कुछ वरीय और संपन्न सदस्य – अधिकारी अपना प्रोफेशन चमकाते रहेंगे। हमारे प्रतिनिधि समय समय पर तुगलकी फ़रमान जारी कर आम अधिवक्ताओं को डराकर उनके सम्मान को गिराने का ही काम कर रहे हैं। क्या आज आम अधिवक्ता को समझ लेना चाहिए कि वे अपनी सुरक्षा एवं सम्मान की रक्षा स्वयं करें ।अगर प्रतिनिधियों के भरोसे रहेंगे तो कल आप कहाँ और किस स्थिति में खड़े रहेंगे इसका अंदाज़ा सहज लगा सकते हैं ।

Share this News...