Jamshedpur,16 May : आदित्यपुर स्थित 111 सेव लाइफ नर्सिंग होम के डा. ओपी आनंद के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा, civil surgeon और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ अपशब्दों के प्रयोग और कोविड महामारी में गैर जिम्मेदाराना रवैया आदि से संबंधित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरक्षी अधीक्षक मो. अर्शी ने बताया कि इस आशय की शिकायत सरायकेला स्वास्थ्य विभाग प्रशासन से मिलने के बाद आरआईटी थाना में मामला दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम इस नर्सिंग होम में कल जांच के लिये गई. नर्सिंग होम के संचालक ने कुछ सवाल उठाते हुए उनके साथ सहयोग नहीं किया, जिसके बाद उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. संचालक डा. आनंद बाद में एक वीडियो मैसेज देकर यह कहते देखे और सुने जा रहे हैं कि सरकार ने कोविड मरीजों के इलाज के संबंध में कोई स्पष्ट पैकेज जारी नहीं किया है और कल जब सिविल सर्जन तो पूछने पर वे भी कुछ बता नहीं सके. डा. आनंद ने सरकारी की नीतियों पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि इसकी कोई नीति नहीं है. एक ओर वह अपने मंत्री की रक्षा के लिये करोड़ों रु. खर्च करती है तो दूसरी ओर अपनी जनता के लिये कुछ हजार रुपये की बात करती है. मैंने इसी सब बातों पर सवाल उठाया था. उन्होंने वीडियो में स्वास्थ्य मंत्री को लेकर कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया. उल्लेखनीय है कि यह नर्सिंग होम गायत्री शिक्षा निकेतन चलानेवाले प्रतिष्ठित वाईपी यादव के पुत्र डा. ओपी आनंद चलाते हैं. डा. यादव की काफी प्रतिष्ठा है. वे अवकाशप्राप्त इंजीनियर हैं.