Mango : भीषण अग्निकांड, 2 दुकानें जलकर राख, लॉक डाउन और अग्निकांड ले डूबा मालिकों को


Jamshedpur,13 May : आज सुबह मानगो बाजार के शांति कुंज मार्केट में दो दुकानों बालाजी आभूषण और लेडीज कॉर्नर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि दुकान में रखे गए लाखों के गहने, नकदी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए। लेडीज कॉर्नर में महिलाओं के लिए रखा गया सज्जा का सारा सामान जलकर राख हो गया। बालाजी आभूषण के मालिक जनार्दन वर्मा है और लेडीज कॉर्नर के मालिक आलोक सिंह है। जनार्दन वर्मा को लाखों रुपए की क्षति हुई है। सोना चांदी के डब्बे ,ग्राहकों के गहने आदि आग में गल गए। लेडीज कॉर्नर में चूड़ियां ,लिपस्टिक, शैंपू ,क्रीम के डब्बे तथा महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधनों पूरी तरह जलकर राख हो गए।मालिक के अनुसार लगभग ₹5 लाख का नुकसान हुआ । तड़के ही अचानक दुकानों से आग की लपटें और धुआं उठने लगा ।स्थानीय लोगों ने देखा तो अफरा तफरी मच गई । सबने अपने स्तर से आग पर पानी की कोशिश की। पलभर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी । मानगो थाना की पुलिस झारखंड सरकार और टाटा स्टील की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।दुकानों में शटर लगा हुआ था जिसे खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी ।अग्निशमन विभाग के लोगों के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से लोहे की रॉड से ताला को तोड़ा गया और आग पर काबू पाया गया। पांच दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया ।समय रहते स्थानीय लोगों की सक्रियता के कारण आग आसपास की दुकानों में नहीं लगी वरना काफी नुकसान उक्त इलाके में हो सकता था पावर को काट दिया गया था। आग का कारण शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है। दुकान के मेन स्विच में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। दोनों दुकानदारों ने पुलिस को बताया लॉकडाउन के कारण दुकानें काफी दिनों से बंद थी । एक और लॉकडाउन और दूसरी ओर इतने बड़े हादसे से मालिक सदमे में आ गए है।

Share this News...