नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बुधवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए। उनके स्टाफ का एक कर्मचारी पहले संक्रमित मिला था। जस्टिस चंद्रचूड़ लगातार कई अहम मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। इनमें चुनाव, कुंभ और ऑक्सीजन सप्लाई जैसे मामले शामिल हैं। उन्होंने इन मामलों में सोमवार को ही सुनवाई की थी।
इससे पहले शनिवार को जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने ही दवाइयों और ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर एक टास्क फोर्स बनाई थी। बार एंड बेंच वेबसाइट के मुताबिक, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना से जुड़े मामले पर गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई है। इससे पहले अप्रैल में भी सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोरोना संक्रमित हो गए थे।
एक दिन में रिकॉर्ड 19.83 लाख टेस्ट हुए
देश में कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई तेज हो गई है। इसके मद्देनजर बीते दिन देश में कोरोना के रिकॉर्ड 19 लाख 83 हजार 804 टेस्ट किए गए। यह एक दिन में किए गए टेस्ट का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 30 अप्रैल को 19.45 लाख टेस्ट किए गए थे। बड़ी बात यह भी रही कि रिकॉर्ड टेस्ट के बावजूद नए संक्रमितों में बड़ी बढ़ोतरी नहीं हुई। मंगलवार को 3.48 लाख लोगों में ही कोरोना की पुष्टि हुई। यानी पॉजिटिविटी रेट 17.6% रहा। यह आंकड़ा दो दिन पहले 24.9% था।
बीते दिन राहत की बात यह भी रही कि लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक हुए। पिछले 24 घंटे में 3 लाख 55 हजार 256 लोग ठीक हुए। इससे पहले सोमवार को 3 लाख 29 हजार 491 केस आए थे और 3 लाख 55 हजार 930 मरीज ठीक हुए थे।
मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
मौत का आंकड़ा भी चिंता बढ़ाने वाला है। बीते 24 घंटे में 4,198 लोगों ने दम तोड़ा है। यह आंकड़ा तीसरी बार 4 हजार के पार हुआ है। इससे पहले 7 मई को 4,233 और 8 मई को 4,092 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई थी। बीते दो दिन में एक्टिव केस भी करीब 42 हजार घट गए हैं। 9 मई को सबसे ज्यादा 37.41 लाख मरीजों का इलाज चल रहा था। अब यह आंकड़ा घटकर 36.99 लाख रह गया है।