Jamshedpur, 11May: उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव द्वारा आज जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत हिंदुस्तान मेडिकल स्टोर स्टेशन रोड़ जुगसलाई, मनका मेडिकल स्टोर स्टेशन रोड जुगसलाई एवम श्री राम मेडिकल स्टोर स्टेशन रोड़ जुगसलाई में निरीक्षण किया गया और कोविड-19 के संक्रमण के उपयोग में आने वाली आवश्यक सभी दवाओं के स्टॉक की जानकारी प्राप्त की गई एवं दुकानदारों से संबंधित दवाओं की रसीद की मांग की गई। इस जांच का उद्देश्य दवाओं को उपलब्ध कराना और उनकी कालाबाज़ारी रोकना है। oximeter की उचित मूल्य पर उपलब्धता भी सुनिश्चित कराना इसका मकसद बताया गया है।
कई दुकानों से कोविड-19 से संबंधित दवाओं के बिल को दवा दुकानों से लेकर जांच हेतु कार्यालय में रखा गया है। जांच के बाद गलत पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई हो सकती है। पदाधिकारी ने दुकानदारों को हर हाल में दवाओं की कालाबाजारी रोकने में सहयोग करने की सलाह दी।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन दवा दुकानों में जांच अभियान चलाकर शाम को 5:00 बजे तक जांच प्रतिवेदन जमा लिया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का अनुपालन हेतु निरीक्षण किया गया ।