Jamshedpur,11 May : जमशेदपुर में ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी की कथित शिकायत पर ADM Law & Order ने आज शाम कार्रवाई की। बताया जाता है कुछ लोगों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर यह शिकायत की थी। दुकानदार ऑक्सीमीटर की परचेज बिल दिखाने में नाकाम रहे।2 घंटे तक खड़े रहे एडीएम जमशेदपुर दुकान के बाहर। बिष्टुपुर मेन रोड में नामी-गिरामी दुकान प्रिंस मेडिकल में एडीएम जमशेदपुर ने छापामारी की और दुकानदार को कहा कि ऑक्सीमीटर का खरीद और बिक्री दोनों का बिल दिखाएं जिसके बाद 2 घंटे से अधिक समय तक एडीएम जमशेदपुर दुकान के बाहर खड़े रहे लेकिन दुकानदार बिल दिखाने में असमर्थ रहे । एडीएम नंद किशोर लाल को जानकारी मिली थी कि जमशेदपुर के कई मेडिकल शॉप में ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी हो रही है इसकी सत्यता की जांच के लिए पहले एडीएम ने अपने ड्राइवर को भेजकर एक ऑक्सीमीटर की खरीदारी की जिसकी कीमत उन्हें ₹2000 चुकानी पड़ी जिसके बाद एडीएम दल बल के साथ प्रिंस मेडिकल पहुंचकर जांच पड़ताल के लिए पहुंचे। कहा जाता है दो ऑक्सीमीटर भी अपने साथ जप्त कर ले गए । उन्होंने कहा कि उपायुक्त को पूरीरिपोट देंगे ।
जमशेदपुर केमिस्ट एंड ड्रग्स एसोसिएशन का कहना है कि इस तरह से मेडिकल दुकानदारों को प्रताड़ित किया जाएगा तो आने वाले दिनों में हम कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे