हाटगम्हारिया में बाजार में कड़ाई के बाद पुलिस पर पथराव

हाटगम्हारिया में बाजार में कड़ाई के बाद पुलिस पर पथराव , कई पुलिस कर्मी घायल
Chakradharpur,10 May:
सोमवार को हाटगम्हारिया थाना क्षेत्र की सिंदरी गौरी पंचायत के बिचाबुरु गांव में लगे बाजार में हाट गम्हरिया पुलिस जब भीड़ पर काबू करने के लिए पहुंची तब लोगों ने पथराव किया और पुलिस बल पर लाठी डंडा से हमला कर दिया । देखते ही देखते बाजार आये लोगों के बीच भगदड़ मच गई। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए है। घायलों को सदर अस्पताल लाया गय। घटना शाम लगभग 5.30 बजे की है। सोमवार को बिचाबुरु गांव में बाजार लगने और भीड़ होने की खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस कर्मियों द्वारा लोगों को समझाने के दौरान एक व्यक्ति नशे की हालत में गिर पड़ा। इस पर बाजार में भीड़ आक्रोश में आकर पुलिस कर्मियों पर पथराव शुरू कर उसे खदेड़ने लगी। इस क्रम में कई पुलिसकर्मी जख्मी और चोटिल हो गए। बिचाबुरु में बाजार हाट गम्हरिया में सोमवार को लगने वाले सप्ताहिक हाट से हटकर बाजार में लगाई गई थी जिसमें काफी भीड़ थी । इसी क्रम में भीड़ ने पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया । बाजार भीड़ में एक पुलिसकर्मी द्वारा रोकने पर बूरूबाल जोड़ी का चरण गागराई गिर गया जिस पर लोगों का भड़कना आरंभ हो गया।। अचानक उग्र भीड़ ने सभी पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी जेएच 06 एक 5808 सहित पुलिस कर्मियों पर लाठी-डंडे पत्थर से हमला कर दिया । देर शाम घटना की सूचना पाकर जगन्नाथपुर के एसडीपीओ ने हाट गम्हरिया पहुंच कर घटना का जायजा लिया।

Share this News...