मातृ दिवस पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र

आदरणीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी

चरण स्पर्श
हम सब जानते हैं कि आपका अपनी माँ हीरा बा के साथ बहुत खास रिश्ता है, आप हर खास अवसर पर अपनी माँ को अवश्य याद करते हैं, उनका आशीर्वाद लेते हैं। 9 मई को मातृ दिवस है, आप इस दिन भी अपनी माँ का आशीर्वाद जरूर लेंगे। 17 वर्ष की आयु में जब आपने घर छोड़ा था तब आपने अपने झोले में एक जोड़ा कपड़ा और एक चादर के अलावा आपने अपनी माँ की एक तस्वीर रखी थी जिसे आपने बहुत मुश्किल से जुगाड़ किया था, यह आपका मातृ प्रेम दर्शाता है।
इन दिनों हमारा देश बहुत कठिन समय से गुजर रहा है, समूचा देश ‘कोरोना’ से जूझ रहा है, इस महामारी ने हमें हिला कर रख दिया है। हम जानते हैं बढ़ते संक्रमण और बढ़ते मृत्यु दर ने आपको झकझोर दिया है, आप इसके बचाव के लिए पूरी शक्ति से प्रयास कर रहे हैं, यह आपका मैत्री संबंध ही है कि आज इस कठिन समय में पूरा विश्व भारत के सहयोग के लिए आगे आया है लेकिन चारों ओर से आप पर प्रहार हो रहे हैं, इसके लिए आपको जिम्मेवार ठहराया जा रहा है, टीके की पर्याप्त उपलब्धता न होने के लिए आप दोषी ठहराए जा रहे हैं। ये वही लोग हैं जो टीकाकरण के प्रारंभ में अफवाहों के जरिए लोगों को टीका न लेने के लिए भड़का रहे थे, नतीजा यह हुआ कि भारी संख्या में टीके बर्बाद हुए। आप पर यह भी इल्जाम लगाए जाते हैं कि अपने आप को फकीर कहने वाले, आप फकीर नहीं बल्कि सत्ता लोभी हैं और सत्ता में बने रहना चाहते हैं। सही है आप फकीर नहीं हैं, आप एक कुशल राजनेता हैं और एक कुशल राजनेता से ही देश का नेतृत्व संभव है, साम, दाम, दंड, भेद के बिना देश नहीं चल सकता। लेकिन आपकी प्रकृति एक फकीर की है, वैरागी की है, आपको व्यक्तिग्त रूप से कुछ नहीं चाहिए, आपकी दृढ़ इच्छा है कि हमारा देश विकास की ऊचाइयों को छुए, दुनिया में हमारे देश को पहचान मिले, और आप जानते हैं कि सत्ता में रहकर ही यह संभव है। आपकी निष्ठा, आपकी देशभक्ति पर कोई संदेह नहीं कर सकता, आप हमेशा सच के साथ खड़े होते हैं, क्या सच और झूठ की इस लड़ाई में आप अपने आप को कभी अकेला नहीं पाते? अपने आप को कभी असहाए नहीं पाते ? क्या आपके भीतर का सिसकता बच्चा का मन कभी नहीं होता कि वह अपनी माँ की गोद में सिर रखकर कहे कि ‘माँ भले ही दुनिया भर में मेरे लाखों फोल्ल्वेर्स हों, भले ही टाइम मैगजीन के मुख्य पृष्ठ पर मेरी तस्वीर छपी हो लेकिन एक तुम ही हो जो मुझे समझती हो, तुम ही हो जो जानती हो कि मैं क्या चाहता हूँ’।

मातृ दिवस की असीम शुभकामनायें

Share this News...