Jamshedpur,8 May: मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन MAHE द्वारा पिछले ही साल स्थापित मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज MTMC ने स्वास्थ्य सेवा में सहयोग एवम उन्नयन के उद्देश्य से सामाजिक सुरक्षा दायित्व के तहत आज दो एम्बुलेंस ज़िला प्रशासन को प्रदान किया। इनमें एक एम्बुलेंस एडवांस सुबिधाओं से लैस ICU ON WHEEL है जबकि दूसरा बेसिक लाइफ सपोर्ट जैसी सामान्य सुविधाओं वाला एम्बुलेंस है। सदर अस्पताल में उपायुक्त सूरज कुमार ने एक संक्षिप्त गैदरिंग में इसे ग्रहण किया। MTMC की ओर से विधि सलाहकार जय प्रकाश व पूर्णिमा बालिगा, डीन MTMC ने ICU on wheels एम्बुलेंस तथा बेसिक लाइफ सपोर्ट वाले एम्बुलेंस डॉक्टर सुनीता त्रिपाठी ,एसोसिएट डीन MTMC व क्षितिज मोहन ,प्रशासनिक पदाधिकारी, MTMC ने एम्बुलेंस हैंड ओवर किया।
विधि सलाहकार जय प्रकाश ने कहा कि MAHE का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की आबादी को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है ,खासकर इस कोविड संक्रमण के समय अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत यथासंभव सुविधाएं उपलब्ध कराना है। ज्ञात हो कि मेडिका ( कांति गांधी अस्पताल ) में बने कोविड अस्पताल में MTMC ने डॉक्टरों की सेवाएं प्रदान की है और उनके आवासन और भोजन का भी खर्च उठाया है।
मणिपाल – MAHE शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया मे स्थापित नाम है। पिछले ही साल बारीडीह में टाटा के साथ कंसोर्टियम बना कर MTMC मेडिकल कॉलेज खोला है। कॉलेज में 25 सीटें भी झारखंड को प्रदान किया है।
प्राम्भ में कॉलेज की PR सलाहकार प्रियंका सिंघल ने अतिथियों का संक्षिप्त स्वागत किया । कोविड के चलते समारोह में कुछ गिने चुने सरकारी व कॉलेज पदाधिकारी ही अस्पताल परिसर में इस स्थल पर आए ।